logo

25 हाथियों का झुंड पहुंचा फिर कोडरमा, इलाके में दहशत

पोोूपग2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
कोडरमा जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले डेढ़ महीने से एक झुंड लगातार इलाके में घूम रहा है। वन विभाग ने इन्हें बिहार के जंगलों की ओर भेजने की कोशिश की, लेकिन हाथी एक बार फिर कोडरमा लौट आए हैं। मंगलवार देर रात हाथियों का झुंड झुमरीतिलैया नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 में पहुंच गया। मडुआटांड और यदुटांड़ इलाके में उन्होंने गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। हाथियों के आने से कई घरों की दीवारें टूट गईं और उनकी तेज आवाज से लोग डर के मारे घर छोड़ने को मजबूर हो गए। फिलहाल हाथियों का यह झुंड एक बड़े बाउंड्री वाले परिसर में है, जहां उन्होंने 400 केले के पौधे खा लिए हैं। झुंड में छोटे-बड़े मिलाकर करीब 25 हाथी शामिल हैं।