logo

खुद को गोली मारने वाले अंकित के बैग से एक पिस्टल, मैगजीन और 12 कारतूस मिले

AHIRANKIT.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हरमू पटेल चौक के समीप शुक्रवार को वक नवेदिता नयन की लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके अगले ही दिन यानि शनिवार को हत्या के आरोपी अंकित अहिर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जब अंकित के पास से बरामद बैग की जांच की तो उसमें से को एक पिस्टल (7.65 एमएम), जिसमें चार कारतूस के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन, 12 कारतूस, खोखा व पिलेट मिले हैं। बता दें कि कोकर के अयोध्यापुरी के पास खाली जमीन के खंडहरनुमा आउट हाउस में अंकित ने अपने सिर में दाहिनी ओर सटा कर गोली मारी थी, जो बायीं ओर निकल गया था। अंकित के पास से पिस्टल, मैगजीन व कारतूस मिलने के बाद एफएसएल की बैलेस्टिक टीम ने जांच की। टीम यह जांच कर रही है कि जो पिस्टल बरामद हुआ, क्या उसी पिस्टल से निवेदिता नयन की हत्या की गयी थी या नहीं। इधर, अंकित के बड़े भाई विक्की ने भी पुलिस को एक आवेदन दिया है, जिसमें उसने लिखा है कि घटना के बाद रांची पुलिस नवादा गयी थी और छापेमारी कर रही थी, इसी दौरान फेसबुक लाइव पर अंकित की आत्महत्या की जानकारी मिली। 


शुक्रवार को हुई थी घटना 
बता दें कि निवेदिता शुक्रवार को अपनी दोस्त  श्रृष्टि के साथ हरमू बाजार गई थी। वहां से वह सवा 6 बजे हॉस्टल लौट रही थी। हॉस्टल से कुछ ही दूरी पर वह थी तभी उससे आरोपी अंकित कुमार ने पूछा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रही हो। इस पर निवेदिता ने कोई जवाब नहीं दिया। इसी दौरान अंकित ने निवेदिता पर गोली चला दी। एक गोली निवेदिता की आंख में लगी, जबकि दो गोली छाती में लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। निवेदिता और अंकित के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था। काफी समय से निवेदिता अंकित से बात नहीं कर रही थी। घटना को अंजाम देने के बाद अंकित ने फेसबुक लाइव में आकर स्वीकार किया था कि उसने निवेदिता उर्फ खुशी को जान से मार दिया है। इसलिए वह अब उसके पास ही जा रहा है। अंकित ने अपना लोकेशन भी अपने रिश्तेदारों को भेज दिया था। जिसकी सहायता से पुलिस उस तक पहुंची थी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT