logo

मैं क्या करूं मां! मैट्रिक में 93% मार्क्स लाने वाली छात्रा ने पढ़ाई के दबाव में दी जान

ेपोन_233.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के रेडियम रोड स्थित गर्ल्स हॉस्टल में डीएसपीएमयू कॉलेज की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्रा का नाम अलका कुमारी है। बताया जा रहा है कि पढ़ाई के प्रेशर की वजह से उसने आत्महत्या की है। छात्रा खूंटी जिला के रनिया की रहने वाली थी और वह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी में मैथ विषय से पढ़ाई कर रही थी। इधर मामले की जानकारी के बाद मौक पर पहुंची लालपुर थाना पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस छात्रा के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

 
सुसाइड नोट भी छोड़ा
डीएसपीएमयू में वह साइंस की छात्रा थी। पुलिस ने छात्रा के कमरे की जांच की। पुलिस को तीन पन्ने का एक सुसाइड नोट मिला है। पहले पन्ना में लिखा है- मुझे हॉस्टल में मन नहीं लगता है। मैं यहां पर रहना नहीं चाहती हूं। दूसरे पन्ने में मैं क्या करूं मां। पढ़ाई करना चाहती हूं, पर नहीं पढ़ पाती हूं। किताब खुली रहती है। रात में नींद तक नहीं आती है। तीसरे पन्ने में लिखा है कि मेरे मन में निगेटिविटी भर गई है। गलत ख्याल आते रहते हैं। मैं यहां पर नहीं रह सकती हूं। मैं परीक्षा में भी सफल नहीं हो पाऊंगी।

Tags - Ranchi news Ranchi news Ranchi latest news suicide in Ranchi student commits suicide