logo

चंदनक्यारी में पकड़ा गया एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक, अमर बाउरी ने पोस्ट कर दी जानकारी

वोलु1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
भाजपा झारखंड में कथित बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को लेकर काफी मुखर रही है। इसी बीच अमर बाउरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और बताया है कि चंदनक्यारी में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। उस शख्स ने डॉक्टर से इलाज के दौरान खुद को ढाका बांग्लादेश का निवासी बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि "यह वही भयावह स्थिति है, जिसका अंदेशा था—अब वह हकीकत बन रही है। खतरा लगातार बढ़ रहा है। सतर्क रहना अब ज़रूरी है! चंदनकियारी में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। बताया जा रहा है कि रात में कई लोग संदिग्ध हालात में घूमते देखे गए, लेकिन सिर्फ़ एक को पकड़ा जा सका—बाकी सभी फरार हो गए।"

आगे उन्होंने लिखा कि "चिकित्सा जांच के दौरान उसने खुद को ढाका (बांग्लादेश) का निवासी बताया। यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि हमारी "माटी-बेटी-रोटी" के अस्तित्व पर सीधा हमला है। चंदनकियारी ही नहीं, पूरा झारखंड आज खतरे की जद में है। अब चुप रहने का समय नहीं है—यह झारखंड की अस्मिता की लड़ाई है। हम अपनों के सम्मान से समझौता नहीं करेंगे। भारतीय जनता पार्टी इस चुनौती के ख़िलाफ़ हर मोर्चे पर डटी रहेगी।"