logo

जमशेदपुर में घर के कमरे में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, पत्नी पर शक जता रहे हैं परिजन

jsr.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुईयांडी कल्याण नगर में शुक्रवार को एक युवक की लाश उसके ही घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली। मृतक की पहचान छवि लोहार के रूप में हुई है। शव पलंग पर खून से लथपथ पाया गया और कमरे की दीवारों पर खून के छींटे भी मिले हैं, जिससे घटना की गंभीरता और रहस्यमय परिस्थिति सामने आई है। घटना के समय घर में छवि लोहार की पत्नी रूबी लोहार मौजूद थीं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब उन्होंने पति को बेहोश अवस्था में पाया। रूबी ने बताया कि छवि शराब के आदी थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। दोनों रात में अलग-अलग कमरों में सोए थे। सुबह जब वह उठीं तो पति को पलंग पर खून से लथपथ पाया। 


मामले को लेकर मृतक के बड़े भाई संतोष लोहार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे हत्या बताया है और कहा है कि उन्हें अपने भाई की पत्नी पर शक है। संतोष का आरोप है कि रूबी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था और उसी के चलते यह साजिश रची गई। उन्होंने जांच की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी बिनय प्रसाद मंडल ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक की पत्नी और भाई के बयानों में विरोधाभास है। इसलिए पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।