logo

सरायकेला-खरसावां में युवक की पत्थर से कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

DEATH9.jpg

जमशेदपुर 
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत बेलटांड में एक युवक की अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान मोहम्मद हुसैन (32) के रूप में हुई है। मृतक मोहम्मद हुसैन डैम डूबी के अंसार नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। इधर, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गयी। वहीं, सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने घटना को बेलटांड के ताजनगर स्थित मस्जिद-ए-जमीतुन निशा के पास अंजाम दिया है। वहीं, रविवार दोपहर 3 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, जिससे हत्यारों का सुराग मिल सके।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Seraikela-Kharsawan Murder Murder of a youth Murder by stoning