logo

ACB ने गढ़वा में मनरेगा BPO को 12000 रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार 

MANREGA_BPO.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गढ़वा जिला के रमुना प्रखंड के मनरेगा बीपीओ को पलामू एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने मंगलवार को मनरेगा बीपीओ प्रभु कुमार को 12000 रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय शिव शंकर राम को उनकी मां के नाम पर डोभा निर्माण का काम मिला था। इस डोभा निर्माण को चालू करने और हस्ताक्षर के लिए जब शिव शंकर राम बीपीओ प्रभु कुमार के पास गए तो उन्होंने 12000 रुपये घूस की मांग कर दी। 
इसके बाद शिव शंकर राम ने पलामू एसीबी में इसकी शिकायत की। एसीबी की जांच में यह सही पाया गया। एसीबी ने जाल बिछाया और शिव शंकर राम को पैसों के साथ भेज दिया। इसके बाद बीपीओ प्रभु कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News ACB Garhwa MNREGA BPO Bribe Arrested