logo

ACB ने धनबाद रिकॉर्ड रूम के बड़ा बाबू और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा 

28_1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
धनबाद के पुराने डीसी ऑफिस (जिला अभिलेखागार) में एसीबी की टीम ने छापेमारी कर प्रधान सहायक (बड़ा बाबू) संजय कुमार और उसके सहयोगी सोमनाथ चटर्जी को 6500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने संजय कुमार के भिस्तीपाड़ स्थित देवालय अपार्टमेंट में भी छापा मारा, लेकिन वहां से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। 

मिली जानकारी के अनुसार धैया निवासी मनोहर महतो ने एसीबी में शिकायत की थी कि टुंडी इलाके में जमीन के दस्तावेज के बदले में उनसे 6500 रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी। जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो उन्हें परेशान किया जाने लगा। मजबूर होकर मनोहर ने 20 नवंबर को एसीबी से शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने रिश्वत मांगने की बात सही पाई। इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और संजय कुमार और सोमनाथ चटर्जी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार पकड़ लिया। 

डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता मनोहर महतो पिछले कई दिनों से जमीन के दस्तावेज लेने के लिए ऑफिस के चक्कर काट रहे थे, लेकिन रिश्वत की मांग पूरी न करने पर उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा था। डीएसपी ने यह भी बताया कि इस साल धनबाद रिकॉर्ड रूम से रिश्वत लेते पकड़े जाने का यह 11वां मामला है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Dhanbad News Dhanbad Hindi News Bribery