द फॉलोअप डेस्क
गोड्डा में शनिवार को एक अजीबो-गरीब हादसा हो गया। बलि के दौरान एक व्यक्ति की हथेली कटकर अलग हो गई। यह घटना जिले के काझिया नदी किनारे स्थित छुरिया बाबा मंदिर में हुई, जहां हर मंगलवार और शनिवार को भारी संख्या में लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एक श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर बकरे की बलि चढ़ा रहा था। उसी दौरान तेज धारदार हथियार की चपेट में आकर एक युवक की हथेली कट गई। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घायल व्यक्ति को तुरंत गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस को स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोग नशे की हालत में थे, जिस वजह से यह हादसा हो गया। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जब बलि के दौरान लापरवाही से लोग घायल हो चुके हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी बी. के. साह ने बताया कि घायल का नाम जिछो यादव है और वह अस्पताल में भर्ती है, जबकि आरोपी मंटू यादव की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। कई बार श्रद्धालु असुविधा और डर का सामना करते हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घायल व्यक्ति की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।