logo

कोलकाता : अधिवक्ता राजीव कुमार की बढ़ी मुश्किलें, अब ED लेगी रिमांड पर 

rajiv_kumar7.jpg

कोलकाताः
झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को ईडी रिमांड पर लेगी। फिलहाल ईडी ने इस केस को टेकओवर कर लिया है। अब प. बंगाल पुलिस को अधिवक्ता राजीव कुमार को ईडी कोर्ट में पेश करना है। गुरुवार को राजीव कुमार को रिमांड पर लेने के लिए ईडी ने तैयारी कर ली है। इसी दिन ईडी कोर्ट को आवेदन देगी। 


मनी लॉड्रिंग एंगल से भी होगी पूछताछ 
राजीव कुमार की रिमांड मिलने के बाद अधिवक्ता से ईडी जोनल आफिस में पूछताछ करेगी। ईडी इतनी बड़ी रकम मिलने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच कर रही है। पं. बंगाल की जासूसी टीम भी इस मामले में जांच कर रही है। टीम ने राजीव कुमार को रिमांड पर लिया था।


50 लाख कैश मिले थे 
31 जुलाई को कोलकाता में गिरफ्तारी के बाद से अधिवक्ता राजीव कुमार हिरासत में हैं। कारोबारी अमित अग्रवाल ने राजीव पर पीआईएल मैनेज करने के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया था, उनके पास से कोलकाता पुलिस ने 50 लाख रुपये कैश बरामद किये थे।