द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन 43 सीटों चुनाव संपन्न हुए वहां लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन पर काफी विश्वास जताया है। लोगों ने बेहतर की आशा में हमारे पक्ष में वोट किया है। पहले चरण के 43 सीटों में से काफी तादाद में हमें जीत प्राप्त हो रही है। बसंत सोरेन ने यह बातें दुमका में अपनी पार्टी के एक चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के बाद कहीं।
अच्छी सफलता होगी हासिल
बसंत सोरेन ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान में एक सप्ताह का समय है। हमारी तैयारी काफी बेहतर है। लोगों का विश्वास, उनका रुझान वर्तमान सरकार की तरफ है। जनता को हेमंत सरकार से काफी उम्मीदें हैं। लोग वर्तमान सरकार के पक्ष में वोट देकर हमारे हौंसले को और बढ़ाना चाहती है। इस वजह से 20 नवंबर को जिन 38 सीटों पर मतदान होंगे, उसमें भी हमें अच्छी सफलता हासिल होगी।
जनता के आशीर्वाद से होगा विकास
बसंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप 20 नवंबर के मतदान में अपनी पूरी सहभागिता प्रदान करें। अधिक से अधिक लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करें। हमारा लक्ष्य दुमका को चहुंमुखी विकास का है और यह तब संभव होगा जब आप सबों के मेहनत से जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा।