logo

मानसून सत्र : 'मेरे जेल से आने के बाद विपक्ष को ज्यादा ही कांटा चुभ रहा है', सदन में बोले सीएम हेमंत - सारे सवालों का जवाब देंगे

पगस5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मेरे जेल से आने के बाद विपक्ष को ज्यादा ही कांटा चुभ रहा है। इनकी कुर्सी में कांटा है। झट से खड़े हो जाते हैं। बहुत सारी चिंतायें विपक्ष को है। यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सारे सवालों का जवाब देंगे। आपको संतुष्ट कर देंगे। नौकरी से लेकर बाकी सारे सवालों का जवाब देंगे। आपलोग सुनियेगा जरूर। सीएम भाजपा विधायक अनंत ओझा के पेयजल जलापूर्ति से जुड़े एक सवाल पर सरकार के जवाब के दौरान बोलने के लिए खडे हुए थे। इसके पहले विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर और अनंत ओझा के बीच पेयजल जलापूर्ति के विषय बहस चल रही थी। 


जलापूर्ति पर मिलकर करेंगे काम 
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अनंत ओझा हमारे जिले के साथी हैं। मैं वहाँ गया था। जलापूर्ति योजना को देखा। एक दिन चला फिर बंद हो गया। फिर बाद में चला कि नहीं चला यह पता नहीं। गंगा नदी से पानी की व्यवस्था करनी है। गंगा नदी सामान्य नदी नहीं है। गंगा नदी से पानी लेने के लिए लंबा प्रोसेस है। इसे मैं व्यक्तिगत रूप से देखूंगा। मिलजुलकर काम करेंगे। 

Tags - Jharkhand Assembly Monsoon Session Jharkhand Vidhan Sabha Session Monsoon Session Jharkhand Jharkhand Legislative Assembly Session Ranchi Assembly Session Jharkhand Assembly Proceedings Monsoon Session Highlights Jharkhand Politics Legislative Bus