logo

"छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हेमंत सरकार", AJSU ने पेपर लीक मामले में CBI जांच की उठाई मांग

ajsu25.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

आजसू पार्टी ने मैट्रिक परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा और युवा नेता संजय मेहता मुख्य रूप से शामिल हुए। संजय मेहता ने कहा कि परीक्षा में पेपर लीक की घटना ने विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। यह गंभीर मुद्दा है और इसकी जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए। 

संजय मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री पेपर लीक मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। पार्टी ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार सिर्फ आरोपियों को बचाने का काम कर रही है। आजसू ने विद्यार्थियों के अधिकारों की रक्षा के लिए इस मुद्दे पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

हिंदी और विज्ञान की परीक्षा रद्द
बता दें कि झारखंड में 11 फरवरी से शुरू हुई जैक बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के दौरान हिंदी और विज्ञान का पेपर लीक हो गया। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही पेपर लीक हो गया था। इसके बाद जैक बोर्ड की जांच में इसको सही पाया गया है। अब बोर्ड ने पूरे राज्य में परीक्षा रद्द कर दी गई है। दरअसल आज परीक्षा के बाद जब वास्तविक प्रश्न पत्र से मिलान करने पर लिखा हुआ प्रश्नपत्र हूबहू पाया गया। इस कारण से हिंदी और विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी गई है। हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी को ली गई थी वहीं विज्ञान की  परीक्षा 20 फरवरी को आयोजित हुई थी। 


 

Tags - AJSU raised the demand for CBI investigation in the paper leak case ajsu news cm hemant soren sudesh mahto hindi news