रांचीः
आजसू पार्टी वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर झारखंड के सभी प्रखंड, जिला एवं रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि राज्य की लड़ाई की अगुवाई करने वाले तथा शोषणविहीन समाज के निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले झारखण्ड की माटी के लाल वीर शहीद निर्मल महतो का व्यक्तित्व अनुकरणीय था। निर्मल दा ने हमेशा जुल्म, अत्याचार और शोषण के खिलाफ संघर्ष किया। उनके आदर्श, विचार और व्यक्तित्व को जन जन तक पहुंचाने के मकसद के साथ आजसू पार्टी 8 अगस्त को हर प्रखंड एवं जिला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी।
आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन करेगी
साथ ही विश्व आदिवासी दिवस को लेकर होने वाले कार्यक्रम को लेकर डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि आजसू पार्टी पूरे राज्य में आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन करेगी तथा आदिवासी वीर शहीदों की शौर्य गाथा एवं बलिदान पर चर्चा के साथ-साथ आदिवासियों वर्तमान स्थिति तथा आदिवासियों के उत्थान के लिए वर्तमान सरकार द्वारा किये गए वादे एवं हकीकत के धरातल पर इसका मूल्यांकन भी करेगी।