logo

गिरिडीह में बोले अमति शाह, सोनिया जी ने 20 बार राहुल नाम का प्लेन लॉन्च किया मगर लैंड ही नहीं करता है, 21वीं बार भी क्रैश करेगा

सगूेोप.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गिरिडीह में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी निर्भय शहबादी के पक्ष में वोट की अपील करने आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी ने 350 करो़ड़ एक साथ देखा है क्या। कांग्रेस के एक सांसद के घर से 350 करोड़ निकले। आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ मिला। मुझे बताओं ये पैसा किसका है। ये पैसा आपका है जो हेमंत सोरेन की सरकार लू रही है।  चिंता मत करो कमल फूल की सरकार ला दो इन भ्रष्टाचारियों से एक एक पाई लेकर हम झारखंड की तिजोरी में डालने का काम करेंगे। मैं कांग्रेस की बात करने आया हूं। सोनिया जी को अपने बेटे को लॉन्च करने का बड़ा शौक है। सोनिया जी ने 20 बार राहुल नाम का प्लेन लॉन्च किया मगर लैंड ही नहीं करता है। 20 बार क्रैश कर गया। झारखंड वालों मुझे मालूम है 21वीं बार भी बाबा देवघऱ के एयरपोर्ट पर ये प्लेन क्रैश होने वाला है। हरियाणा में भी सूपड़ा साफ। जम्मू काश्मीर का हाल आपको पता ही है। झाऱखंड में 5 का आंकड़ा भी पार नहीं होने वाला है। अभी अभी कांग्रेस ने कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने सारे के सारे गांव वक्फ के संपत्ति घोषित की। पांच सौ साल पुराने मंदिर किसानों के घर किसानो की भूमी वक्फ के संपत्ति हो गई। ये वक्फ बदलना चाहिए कि नहीं। हेमंत सोरेन राहुल बाबा विरोध कर रहे हैं मैं बताकर जाता हूं कि इनको विरोध करने दो संसद में हम वक्फ का कानून जरूर बदलने का काम करेंगे। 


कांग्रेस के अध्यक्ष ने काग्रेस के लोगों को सलाह दी कि वादे ऐसे करो जो पूरे हो। कर्नाटक में एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। हिमाचल में कोई वादा पूरा नहीं हुआ। तेलंगना में भी कोई वादा पूरा नहीं हुआ। मगर नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं। आज मैं बताता हूं मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर  होती है। हमने वादा किया है हर दीदी को 2100 रुपया हर महीने मिल जाएगा। हर महिला को 500 रुपया में गैस का सिलेंडर मिलेगा। रक्षाबंधन और दिवाली में दो गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। युवाओं हम 2 लाख 87 हजार पद पर पेपर लीक करे बगैर पारदर्शी तरीके से नौकरी देंगे। हम झारखंड के युवाओं के 2 हजार रुपये बेकारी भत्ता देंगे। महिलाएं जो संपत्ति खरीदेगी उमसें सिर्फ 1 रुपये स्टांप ड्यूटी लगेगी। ये भ्रष्टाचार जिन लोगों ने किया है उनके लिए एसआईटी बनाकर सारे के सारे भ्रष्टाचारियों को जेल के पीछे भेज देंगे। 25 हजार किलोमीटर गांव टोले बस्तियों को जोड़ने के लिए नये रास्ते बनाएंगे। वृद्ध, विधवा, और दिव्यांगो को 2500 रुपये हर महीना भेजा जाएगा। और 5 लाख युवाओं को 1 लाख देकऱ ट्रेंड कराकर उनको नौकरी भी भेजेंगे।