logo

युवाओं के हक का पैसा जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी खा गई, भ्रष्टाचारियों को चुन-चुन कर जेल भेजा जाएगाः अमित शाह

सदू.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
अमित शाह ने आज डुमरी में चुनावी रैली किया। एनडीए ने यहां से यशोदा देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिनका मुकाबला झारखंड सरकार की मंत्री और झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी से है। वहीं जेएलकेएम के जयराम महतो भी इस चुनाव में कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे। अमित शाह ने इस जनसभा के जरिए यशोदा देवी के लिए लोगों से वोट की अपील की है। उन्होंने सभा के दौरान कहा कि यहां एनडीए की सरकार बनने जा रही है। 23 तारीख को हेमंत सोरेन एंड कंपनी विदाई ले रही है। राहुल बाबा को सोनिया जी ने 20 बार लॉन्च करने का प्रयास किया। अब सोनिया जी चाहती है बाबा देवघर के एयरपोर्ट पर राहुल बाबा को लॉन्च करा दे। इस बार 21वीं बार प्लेन क्रैश कर जाएगा। इस बार केले में बटन दबाना है। एक एक वोट नरेंद्र मोदी को जाएगा। हेमंत बाबू सत्ता की भूख में कांग्रेस पार्टी के गोद में जाकर बैठ गये हैं। जब अटल जी, देश के प्रधानमंत्री बने तब झारखंड बनाया और जब नरेन्द्र मोदी, देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने झारखंड को संवारने का काम किया। उन्होंने आगे कहा कि आज मैं राहुल बाबा और हेमंत सोरेन से पूछने आया हूं, 10 साल केंद्र में यूपीए की सरकार थी, आपने झारखंड को क्या दिया?  यूपीए के 10 वर्षों में झारखंड को सिर्फ 84 हजार करोड़ रुपये दिए गए, जबकि मोदी जी ने 10 साल में 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये दिए। किसी ने 350 करोड़ एक साथ देखा है क्या। कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ निकला। ये मोदी जी द्वारा भेजा गया झारखंड की बेटियों, युवाओं के हक का पैसा जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी की सरकार खा गई। इनके नेताओं के घर से इतना पैसा निकला कि मशीनें बंद हो गईं, लेकिन नोटों की गड्डियां समाप्त नहीं हुईं। आमलगीर आलम के घर से 35 करोड़ मिला। ये लोग समझते हैं कि जो पैसा ख गया हमारा हो गया। लेकिन जिन-जिन ने झारखंड के हक का पैसा खाया है, उन्हें चुन-चुन कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। दलित, आदिवासी व पिछड़ों का आरक्षण छीनकर कांग्रेस, मुसलमानों को देना चाहती है। अरे आप चिंता मत करो, राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी आपका आरक्षण खत्म नहीं कर पाएगी। हम आपका आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे।