logo

जेल से निकलने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार से मिले आनंद मोहन, मुलाकात को बताया औपचारिक भेंट

01129.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जेल से निकलने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन पहली बार बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिले। पटना स्थित सीएम आव8स पर दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि, दोनों के बीच क्या और किस मुद्दे पर बात हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। आनंद मोहन ने इसे महज
औपचारिक मुलाकात बताया। बताते चलें कि इससे पूर्व मंगलवार को आनंद मोहन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की थी।

बिहार की राजनीति में फिर बड़ी भूमिका निभाने की है योजना
लालू प्रसाद यादव व सीएम नीतीश कुमार से आनंद मोहन के मुलाकात को राजनीतिक रूप से बड़े बदलाव की सुगबुगाहट मानी जा रही है। दरअसल दो दिन पूर्व ही आनंद मोहन ने बिहार में एक बड़ी रैली करने की घोषणा की है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आनंद मोहन बिहार की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने की योजना बना रहे हैं।

उम्र कैद की सजा काटकर हुए हैं रिहा
पूर्व सांसद आनंद मोहन को वर्ष 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन आईएएस अधिकारी एवं जिलाधिकारी जी. कृष्णैया हत्याकांड में दोषी करार दिया गया था। उन्हें मौत की सजा हुई थी। हालांकि, बाद में हाईकोर्ट ने उनकी सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया था। अभी कुछ दिन पहले ही वे उम्रकैद की सजा काट कर जेल से रिहा हुए हैं। इसके बाद उन्होंने बेटे की शादी की और अब बिहार की राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT