logo

चक्रधरपुर रेल हादसे के मृतकों के आश्रितों के लिए 10 लाख मुआवजे का ऐलान

दजदज1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड के चक्रधरपुर में हुए रेल हादसे 2 यात्रियों की मौत हो गई है। मरने वाले दोनों यात्री पुरुष थे। दोनों यात्री हावड़ा मुंबई मेल के B4 कोच में यात्रा कर रहे थे। साऊथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को रेलवे की तरफ से 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं घायलों को 1 लाख तक का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि इसकी जांच कराई जाएगी और उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 


हादसे में 8 यात्री घायल हुए हैं। इनमें पांच यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। चक्रधरपुर रेल डिवीजन के पीआरओ के अनुसार, यात्रियों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। चक्रधरपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की गई है। हादसा बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के पास हुई। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।

Tags - jharkhand news chakradharpur rail incident train accident 10 lakh compensation Announcement of compensation