द फॉलोअप डेस्कः
आज झारखंड की हेमंत सरकार चार साल पूरे कर रही है। इसलिए मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इसे लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ ही कुछ बदलाव भी किया गया है। शुक्रवार सुबह 8 से रात 8 बजे तक शहर में भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। सुबह 8 से ही बूटी मोड़ से बरियातू होकर करमटोली, चांदनी चौक, कांके रोड से रातू रोड तक और पिस्का मोड़ से रातू रोड तक सभी प्रकार के ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पर रोक है। इक्का-दुक्का ऑटो या ई-रिक्शा चलते रहेंगे।
इन मार्गों पर नहीं चलेंगे ऑटो, ई-रिक्शा व मालवाहक वाहन
बरियातू होकर करम टोली चौक तक, चांदनी चौक, कांके राडे से रातू रोड तक, पिस्का मोड़ से रातू रोड तक, सहजानंद चौक से रातू रोड तक।
सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक बरियातू रोड, बोड़ेया रोड, कांके रोड एवं हरमू रोड में सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है।
अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन सभी मार्गों पर सामान्य रूप से परिचालन करेंगे। मोरहाबादी में कार्यक्रम के मद्देनजर बरियातू रोड, कांके रोड, बोड़ेया रोड एवं हरमू रोड में वाहनों का अत्यधिक दबाव होने की संभावना है, इसलिए कार्यक्रमा में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़ कर सामान्य वाहन चालक उक्त मार्ग का कम से कम प्रयोग करें
बाहरी वाहनों का प्रवेश ऐसे होगा
अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित सभी वाहनों को आवागमन की इजाजत है। दूसरे शहरों से आने वाले मालवाहक वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक चाईबासा और खूंटी से रांची आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड तक आ पाएंगे। वहीं गुमला, सिमडेगा, पलामू और लोहरदगा से रांची की ओर आने वाले वाहनों को तिलता रिंग रोड तक आने दिया जाएगा। जमशेदपुर और सरायकेला से रांची आने वाले वाहन रामपुर तक ही आएंगे। हजारीबाग रोड से रांची आने वाले वाहनों को नेवरी गोलचक्कर तक ही आने दिया जाएगा।