logo

Ranchi : बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी

babulal7.jpg

रांची: 

भाजपा नेता विधायकदल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला। बाबूलाल मरांडी घुसपैठियों के खिलाफ दायर याचिका पर राज्य सरकार द्वारा दिये गए हलफनामे पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य  सरकार ने जिसप्रकार से गोलमटोल जवाब सुप्रीम कोर्ट में दिए हैं उससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार बंगलादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के पक्ष में खड़ी हो गई है।

झारखंड में हो रहा है डेमोग्राफिक बदलाव
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य सरकार द्वारा राज्य से अवैध घुसपैठियों को बाहर करने की याचिका का विरोध करने की खबर अखबारों की सुर्खियां हैं। सच्चाई यह है कि झारखंड में बढ़ते घुसपैठ से राज्य में जनसंख्या असंतुलन, डेमोग्राफिक बदलाव बड़े पैमाने पर हुआ है। विशेषकर राज्य के संथाल परगना क्षेत्र में। इस क्षेत्र के साहेबगंज ,पाकुड़ जिला तो घुसपैठियों से भरा पड़ा है।इन घुसपैठियों में  बांग्लादेशी एवम रोहिंग्या शामिल हैं। 

घुसपैठियों ने रोजी-रोजगार पर किया कब्जा
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इन घुसपैठियों का राज्य के रोजी रोजगार पर कब्जा बढ़ रहा।अवैध उत्खनन में शामिल हैं।ये घुसपैठिये मवेशियों की तस्करी के साथ  बांग्लादेश तक अवैध व्यापार को  चला रहे। गलत तरीके से आधार कार्ड,पैन कार्ड बनाकर ऐसे लोग संथालपरगना के आदिवासियों,मूलवासियों का हक छीन रहे है। लेकिन राज्य  सरकार घुसपैठियों को वोट बैंक बना रही।

2017 में सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई थी याचिका
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इन घुसपैठियों पर कार्रवाई करने, इनकी पहचान कर देश से बाहर निकालने के सवाल पर वर्ष 2017 में माननीय उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी।  राज्य सरकारों ,केंद्र शासित प्रदेशों को अपना पक्ष रखने को कहा गया था। कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार ने याचिका का विरोध करते हुए  न्यायालय में  इसका गोलमटोल जवाब दिया।

पंचायत चुनाव में लगे पाकिस्तान के नारे! 
उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार के इसी मानसिकता का दुष्परिणाम है कि राज्य में धार्मिक जुलूस पर हमले हो रहे। धार्मिक जुलूस में हिंसात्मक घटनाएं घट रही। पिछले दिनों लोहरदगा,हजारीबाग सहित अन्य कई स्थानों पर हुई हिंसात्मक घटनाएं स्पष्ट उदाहरण है। अब तो जनजाति समाज के सरहुल जुलूस को भी निशाना बनाया जा रहा। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बीच भी ऐसे तत्व खुलकर सामने आने लगे।पंचायत चुनाव के क्रम में गिरिडीह जिलान्तर्गत गांडेय में एक प्रत्याशी के नामांकन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। दो दिन पहले हजारीबाग जिलान्तर्गत  बरकट्ठा में एक पंचायत चुनाव में विजयी उम्मीदवार के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे।

बीजेपी ने की संताल परगना में सर्वे की मांग
कहा कि पिछले दिनों लोहरदगा में धार्मिक जुलूस पर हुए हमले के बाद पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट स्वीकार किया कि राज्य में स्लीपर सेल सक्रिय हैं।इसके बावजूद इस सरकार ने कोई ठोस जवाब न देकर  केवल हजारीबाग में डिटेंशन सेंटर बनाने की बात कही। कहा कि सरकार बताए कि इस डिटेंशन सेंटर की प्रगति क्या है। कितने लोगों को चिन्हित किया गया और डिटेंशन सेंटर लाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है। इसलिये भाजपा मांग करती है कि पहले चरण में संथाल परगना में सर्वे हो। 


घुसपैठिये चिन्हित हों। नही तो आने वाले दिनों में जो लोकसभा और विधानसभा सीटों के परिसीमन होंगे उसमे आरक्षित जनजाति सीट खत्म हो जाएंगे।