logo

जिसने गलत किया वह जेल जायेगा, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बोले बाबूलाल

a5313.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, रांची:

जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसी व्यक्ति ने चोरी या गड़बड़ी की है तो उसे सजा मिलेगी। यह स्वाभाविक प्रक्रिया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार का अतीत ही भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। याद कीजिए की कैसे शिबू सोरेन कोयला मंत्री रहते बिना इस्तीफा दिये पार्लियामेंट से भाग गये थे। तात्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को उनको खोजना पड़ा था। बीजेपी द्वारा साजिश के आरोपों पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिसने गलत किया उसे जेल जाना होगा इसमें बीजेपी कहां से आ गयी। 

लालू किसकी सरकार में जेल गये थे
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को भी चारा घोटाला केस में जेल जाना पड़ा था। तब तो बीजेपी की सरकार नहीं थी। यूपीए गठबंधन की सरकार थी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन को पताना चाहिए कि उन्होंने बेनामी संपत्ति कहां से अर्जित की। उन्होंने नाम बदलकर जमीन खरीदी। हेमंत सोरेन को हेमंत कुमार सोरेन कर दिया। शिबू सोरेन को शिव कुमार सोरेन लिखा। दिवंगत दुर्गा सोरेन को दुर्गा प्रसाद सोरेन में बदलकर जमीनें खरीदी। उन्होंने कहा कि कानून साफ है कि यदि किसी ने गलत किया है तो उसकी गिरफ्तारी होगी। 

हेमंत सरकार के कार्यकाल में लूट हुई! 
बीजेपी और केंद्र सरकार पर षड्यंत्र रचने के आरोपों पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कहने वाले तो कुछ भी कहेंगे। हेमंत सोरेन स्पष्ट करें कि उन्होंने लूट नहीं मचाई। 36 लाख रुपये की बरामदगी पर कहा कि बीजेपी ने पैसा प्लांट किया। किसी ने कहा कि पार्टी का पैसा था लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि पार्टी का पैसा था तो अकाउंट में होना चाहिए। घर में क्यों था। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के 4 साल के कार्यकाल में झारखंड में कोयला, पत्थर और बालू की लूट हुई है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि न खाएंगे न किसी को खाने देंगे। जो भी गलत करेगा उसे जेल जाना होगा। चंपाई सोरेन को विधायक दल का नेता बनाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह तो उनकी पार्टी और गठबंधन का हक है कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है।