logo

उत्पाद सिपाही भर्ती मामले में बोले बाबूलाल मरांडी- सरकार ने नीति बदली लेकिन 20 युवा की जान जाने के बाद, जल्द शुरू हो नियुक्ति हो प्रक्रिया 

BABULAL34.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर झारखंड सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया में आखिरकार सरकार को नीति बदलनी पड़ी, लेकिन यह बदलाव तब आया जब उमस भरी गर्मी में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान करीब 20 युवाओं ने अपनी जान गंवा दी। आगे उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने चुनावी लाभ के लिए युवाओं को जलते आसमान के नीचे दौड़ने पर मजबूर कर दिया। अब जब चुनाव बीते 3 महीने हो चुके हैं, तो नियुक्ति प्रक्रिया ठंडे बस्ते में क्यों डाल दी गई है? जिस तत्परता से सरकार ने युवाओं को जोखिम में डाला, क्या उसी तेजी से उन्हें उनका हक नहीं दिया जा सकता? उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि युवाओं की मेहनत का सम्मान होना चाहिए, सरकार बिना किसी विलंब सारी प्रक्रियाएं पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी करे।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Product Constable Recruitment Babulal Marandi Appointment