logo

आक्रोश रैली में बोले बाबूलाल - 100 दिन से भी कम बची हेमंत सरकार की आयु : बाबूलाल मरांडी

मपहमपह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य की हेमंत सरकार की आयु 100 दिन से भी कम बची है। वे मोरहाबादी में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा के आक्रोश रैली में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने झारखंड के युवाओं से प्रतिवर्ष 5 लाख सरकारी नौकरी देने का  वादा किया था। नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। बेरोजगारी भत्ता की बात इन्होंने विधानसभा में कही थी। इतना ही नहीं उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं करने पर राजनीति से सन्यास लेने की बात कही थी। 5 साल गुजर गए, लेकिन हेमंत सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं दे पाई। नौकरी तो दिया नहीं और सन्यास भी नहीं लिया तो अगर थोड़ी भी आपमें नैतिकता बची हो तो आपको सार्वजनिक रूप से अपनी वादाखिलाफी को लेकर यहां के नौजवानों और राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए। 

झारखंड युवाओं के नेतृत्व में फिर एक उलगुलान के लिए तैयार 

रैली में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड युवाओं के नेतृत्व में फिर एक उलगुलान के लिए तैयार है। जिन युवाओं को ठगकर यह जुल्मी सरकार सत्ता में आई, उस सरकार को यह डर दिखाना जरूरी था। यह डर अच्छा है। हेमंत जी, आप संगीनों के साए में कंटीले तार लगाकर एक बुजदिल की तरह सीएम आवास में बैठे हुए हैं और राज्य के युवा सड़क में संघर्ष कर रहे हैं। युवाओं का जनसैलाब रुकने वाला नहीं है। आगामी चुनाव में कमल का बटन दबाकर युवा आपकी सरकार को उखाड़कर फेंक देंगे।


ऐसी डरी हुई सरकार नहीं देखी
कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि अपने जीवन में ऐसी डरी हुई सरकार नहीं देखी। आपने ही नौकरी देने, बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, वहीं तो जवाब मांगने आए थे। परंतु मिनी आपातकाल आपने लगा दिया। ये झामुमो और कांग्रेस के लोग इतने भयभीत हैं। दो दिन पूर्व से ही पूरे राज्य में वाहन मालिको को धमकाया जा रहा है।  आपने तो मोराबादी आने से रोका पर पूरे प्रदेश में सड़को पर थाने में जो हुंकार हो रहा है वह भी अच्छी तरह आप सब सुन लें। पूरे प्रदेश में क्रांति का बिगुल फूंका जा चुका है। जवाब तो देना ही होगा।


सरकार हर मोर्च पर विफल
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य की दशा और  दिशा से आप सब परिचित हैं। हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है। स्थानीय नीति और रोजगार के मामले में सरकार फेल है। सरकार ने जो भी वादा किया, एक भी वादा पूरा नहीं किया। झारखंड में 7000 बलात्कार का केस और एक भी अपराधी को सजा नहीं। यह सरकार महिलाओं को क्या न्याय दिलाएगी। यहां की सरकार पश्चिम बंगाल का चरित्र अपना रही है। यह कार्यक्रम राज्य की जनता को न्याय दिलाने के लिए है।


मील का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। राज्य भर से युवा झामुमो के निश्चय पत्र में किए गए घोषणाओं का हिसाब लेने आए हैं। झारखंड सरकार ने इस दौरान जो रवैया अपनाया, वह लोकतंत्र विरोधी है। भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका गया, इससे साबित होता है कि सरकार डरी-सहमी हुई है। यह विदाई का संकेत है। वहीं, विधायक सह युवा आक्रोश रैली कार्यक्रम के संयोजक भानू प्रताप शाही ने कहा कि इस सड़ी गली सरकार को धक्का देने के लिए लाखों युवा यहां आए हैं। ना आपकी पुलिस रोक पाई ना प्रशासन, यहां से युवाओं की हुंकार आपके कानों तक जरूर पहुंच रही होगी। हर साल 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता , नहीं तो राजनीति से सन्यास लेने के आपके वादे को याद दिलाने आए हैं। सभी मोर्चे पर आपकी सरकार फेल है।  आपकी सरकार के जाने का समय आ गया है। आपको हिसाब तो देना ही पड़ेगा। इसी तरह भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रोहित चहल ने कहा कि जिस प्रकार का माहौल झारखंड का है, पूरा देश देख रहा है।

यहां के मुख्यमंत्री झूठे हैं। इन्होंने लोगो को ठगने और गुमराह करने का काम किया। इनके सारे वादे झूठे निकले। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि जब तक राज्य के युवाओं को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक यह संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा। राज्य के युवाओं को ठगकर सत्ता हथियाने वाले आज मुंह छिपाकर दुबके हुए हैं।  कार्यक्रम के दौरान संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, रविंद्र कुमार राय, अभयकांत प्रसाद, यदुनाथ पांडेय, राकेश प्रसाद, सांसद विद्युत वरण महतो, मनीष जयसवाल, ढुल्लू महतो, विधायक सीपी सिंह, नीरा यादव, नारायण दास, आरती कुजूर , विकास प्रीतम, बालमुकुंद सहाय, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अमरदीप यादव, पवन साहू , रूपेश सिन्हा सहित हजारों की संख्या में राज्य के सभी हिस्सों से नेता, युवाओं और आम लोग उपस्थित थे।