logo

सेन्टेवीटा अस्पताल रांची में हुई बैरिएट्रिक और मेटाबोलिक सर्जरी की शुरुआत, मोटापा झेल रहे मरीजों को होगा लाभ

SENTEVITAAA.jpg

रांची  
सेन्टेवीटा अस्पताल, रांची में डॉ. निरुपम सिन्हा की ओऱ से अत्याधुनिक बैरिएट्रिक और मेटाबोलिक सर्जरी OPD की शुरुआत की गयी है। बता दें कि डॉ. सिन्हा एशिया के सबसे बड़े बैरिएट्रिक सेंटर से प्रमाणित विशेषज्ञ हैं और उनके पास MS, FMBS, FMAS, FIAGES, FALS Robotic जैसी महत्वपूर्ण डिग्रियां और प्रमाणपत्र हैं। यह विभाग उन लोगों के लिए एक आशा की किरण बनकर आया है जो मोटापे और उससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।
बैरिएट्रिक सर्जरी मोटापे के इलाज का एक स्थायी और प्रभावी समाधान है। यह न केवल शरीर के अतिरिक्त वजन को कम करती है, बल्कि टाइप 2 डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, और जोड़ों के दर्द जैसी गंभीर समस्याओं में भी सुधार करती है।


बैरिएट्रिक सर्जरी गैस्ट्रिक बाईपास, स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी, औरSurgical एवं Non-surgical weight management जैसी प्रक्रियाओं के माध्यम से की जाती है। इसका उद्देश्य वजन घटाने के साथ-साथ शरीर की चयापचय प्रक्रियाओं को सुधारना और बेहतर स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित करना होता है। 
बैरिएट्रिक सर्जरी के लाभः-
* वजन में 50 प्रतिशत अथवा उससे अधिक की कमी होती है।
* टाइप 2 डायबिटीज, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी बीमारियों में सुधार होता।
* जीवन की गुणवत्ता में सुधार और आत्मविश्वास में वृद्धि।
* दवाओं पर निर्भरता में कमी आती है।
बैरिएट्रिक सर्जरी मोटापे से संबंधित लंबे समय तक चलने वाले खर्चे को कम करती है। यह मोटापे को रोकने एवं उसके उपचार के लिए कम खर्चे के साथ लाभदायक भी है। इस सर्जरी का उद्देश्य मोटापे को एक पुरानी बीमारी के रूप में स्वीकार कर इसके इलाज के महत्व को जागरूक करना है।
गैस्ट्रीक बायपास, स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी, स्लीव प्लस की प्रक्रियाएं इंस्टागैस्ट्रीक बलून (नन-सर्जिकल प्रक्रिया) आदि सारी चिकित्सिय प्रक्रियाएं डॉ0 निरूपम द्वारा किया जाता है। डॉ0 निरूपम को 3000+ (3 हजार से भी ज्यादा) सफल बैरिएट्रिक सर्जरी करने का अनुभव है।
सेन्टेवीटा अस्पताल का उद्देश्य लोगों को बैरिएट्रिक सर्जरी के फायदों के बारे में जानकारी देना और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है।

OPD का समय और स्थानः
* तारीख: महीने में 1 बार (तारीख के लिए अस्पताल से संपर्क करें।)
* समय: दोपहर 2ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक
* स्थान: OPD, Santevita Hospital
अधिक जानकारी के लिए 73600 33390 पर कॉल करें अथवाwww.santevitahospital.com पर विजिट करें।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest