द फॉलोअप डेस्क
बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बिष्णुगढ़ से दिल को दहला देनेवाली एक घटना सामने आयी है। ठंड के इस मौसम में जहां लगो घरों में दुबके हुए हैं वहीं एक नवजात को किसी निर्दयी मां-बाप ने खेत में फेंक दिया। लावारिस स्थिति में खेत में नवजात (बच्ची) को फेंक दिए जाने के कारण आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया और फिर नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया। घटना बगोदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलपीटो की है। जहां स्थित सरकारी स्कूल के पीछे एक खेत में सोमवार को नवजात बच्ची पड़ी थी। नवजात के शरीर में कपड़े तक नहीं थे। खेत के एक छोटे से गड्ढ़े में पड़े नवजात पर जब आवारा कुत्तों ने हमला किया तब ग्रामीणों की नजर नवजात पर गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना बिष्णुगढ़ पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस एवं सीओ नित्यानंद दास मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भीखन रविदास ने बताया कि नवजात को कब और किसने फेंका इसकी जानकारी किसी को नहीं है। खेत के छोटे से गड्ढ़े में नवजात को फेंक दिया गया था। उसके तन में एक भी कपड़े नहीं थे। जब कुत्तों ने नवजात पर हमला बोला तब लोगों की नजर नवजात पर पड़ी। इसके बाद उसके बदन को कपड़ा से ढक दिया गया। इस बीच कुत्तों के हमले से लहूलुहान और ठंड के कारण नवजात की मृत्यु हो गई।