रांची
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मिली खबर में बताया गया है कि इस मौके पर सीएम ने अफसरों को आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि किसी भी योजना को धरातल पर उतारने का काम तय समय सीमा के भीतर करें। ऐसा नहीं करने पर जिम्मेदार अफसरों को खिलाफ कार्यवाही होगी।