द फॉलोअप डेस्कः
सोशल मीडिया पर भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीसीएलएल कर्मी हसनैन अंसारी को तोपचांची थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक के द्वारा सोशल मीडिया में धार्मिक आस्था से संबंधित विवादित पोस्ट डाला गया था। उस पोस्ट के कारण तोपचांची थाना क्षेत्र का शांतिपूर्ण वातावरण बिगड़ सकता था। इसलिए तोपचांची पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए युवक के खिलाफ 295 A, 297 के तहत मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है।
बीसीसीएल में कार्यरत है आरोपी
तोपचांची थानेदार जयराम प्रसाद ने खुद सूचक बनकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। हसनैन गिरिडीह के डुमरी थाना के फतेहपुर परसाबेड़ा का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि हसनैन बीसीसीएल में कार्यरत है। यहां वह कार्मिक नगर में रहता है। तोपचांची के एक कॉलेज में वह छात्र भी है, वहां से वह माइनिंग की पढ़ाई कर रहा है। शुक्रवार को सूचना मिली कि हसनैन ने आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर प्रभु राम पर की है। इससे सांप्रदायिक सद्भाव को खतरा उत्पन्न हो गया।
क्या कहती है पुलिस
वहीं तोपचाची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने से सबंधित आपत्तिजनक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर हसनैन ने डाली थी, उसको दबोचकर जेल भेज दिया गया है। पुलिस सतर्क है, सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने नहीं देंगे।