पश्चिम सिंहभूमः
चाईबासा में भाकपा माओवादी द्वारा लगाए गए 5 केन बम बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने बरामद केन बम को बीडीडीएस टीम द्वारा डिफ्यूज करवा दिया। यह बम सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था, लेकिन माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया। बता दें कि चाईबासा अंतर्गत कोल्हान एरिया में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है।
पीएलजीए सप्ताह दिसंबर महीने में शुरू
प्राप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को टोंटों थाना क्षेत्र के बाकी लुईया क्षेत्रों में भाकपा माओवादी के विरुद्ध कोबरा 209. सीआरपीएफ 197 बटालियन और चाईबासा जिला पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 5 केन बम बरामद किया गया। हालांकि समय रहते बम डिफ्यूज कर दिया गया। इसके साथ ही भाकपा माओवादी के ठिकाने से .315 रायफल, 8 जिंदा कारतूस, एक बंडल कोडेक्स वायर, तीन बैनर मौके से बरामद किया गया। भाकपा माओवादी का पीएलजीए सप्ताह दिसंबर महीने में शुरू हो रहा है। इसको लेकर भी पुलिस अलर्ट है