द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग को प्रभावित करने का प्रयास किया है। इस दौरान उन्होंने लोगों को मतदान करने से रोकने की कोशिश की है। नक्सलियों ने पेड़ को काटकर सड़क पर गिरा दिया है। फिर उस पर लाल पोस्टर लगाया है, जिसमें वो लोगों से वोट न करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही लोगों को वोट का बहिष्कार करने को कह रहे हैं।बता दें कि इस दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने लाल रंग के कपड़े पर सफेद स्याही से लिखा है- सावधान! सावधान!! सावधान!!! वोट मत दो, वोट का बहिष्कार करो। अपना गांव में अपना राज व जनसरकार बनाओ। इसके नीचे नक्सल पार्टी का नाम लिखा हुआ है। इसके साथ ही नक्सलियों ने एक दूसरा पोस्टर भी लगाया है। इस पोस्टर में लिखा है कि विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें, गांव-गांव में क्रांतिकारी जन कमेटी (आरपीसी) का पुनर्गठन और मजबूत करें।