logo

बगैर टिकट सफर करने वाले रेल यात्रियों पर हुई बड़ी कार्यवाई, झारखंड के इस स्टेशन से वसूला गया लाखों का जुर्माना 

tatanagarjunction_2023-07-25_at_3_19_23_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
बिना टिकट सफर करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की गई है. दरअसल टाटानगर जंक्शन पर टिकट जांच को लेकर सघन अभियान चलाया गया. जिसमें सैंकड़ो यात्रिओं पर कार्यवाई की गई जो बगैर टिकट या सामान्य श्रेणी के टिकट पर रिजर्वेशन बोगियों में सफर कर रहे थे. टाटानगर रेल उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अर्जुन मुजूमदार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. 

350 यात्रियों से वसूला गया दो लाख जुर्माना 

बता दें इस दौरान रेल यात्रियों से लगभग दो लाख जुर्माने की राशि वसूले गए. कुल 350 यात्रियों पर जुर्माना किया गया, जिसमें 125 ऐसे थे जो सामान्य श्रेणी का टिकिट लेकर रिजर्वेशन बोगी में सफर करते हुए पकड़े गए, वहीं 225 यात्री बिना टिकिट लिए सफर करते पाए गए.

इन ट्रेनों में चलाया गया जांच अभियान 
जिन ट्रेनों में जांच अभियान चलाया गया उनमे अहमदाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-हटिया एक्सप्रेस, , बड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस और टाटा-खड़गपुर पैसेंजर शामिल है.

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N