logo

सांसद ढुल्लू महतो और भाई MLA शत्रुघ्न महतो को बड़ी राहत, 18 साल पुराने मामले में कोर्ट ने किया बरी 

DHULLU008000.jpg

रांची 

सांसद ढुल्लू महतो और उनके भाई विधायक शत्रुघ्न महतो को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 18 वर्षों से चल रहे एक मामले में अदालत ने दोनों समेत 12 लोगों को बरी कर दिया है। यह मामला अवैध रूप से इकट्ठा होकर झारखंड सरकार के मंत्री का पुतला फूंकने, जदयू कार्यकर्ताओं से मारपीट कर उन्हें घायल करने और सरकारी काम में बाधा डालने से जुड़ा था। इस मामले में बरोरा थाना प्रभारी बीडी सिंह की शिकायत पर 25 जून 2006 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
एमपी-एमएलए विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण की अदालत ने इस मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुनाया। अदालत ने सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का आदेश दिया था और 8 जनवरी को फैसला सुनाने की तिथि तय की थी।


निर्णय के बाद सांसद ढुल्लू महतो और विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर शुरू से ही भरोसा था। ढुल्लू महतो ने कहा कि तत्कालीन मंत्री जलेश्वर महतो द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों से वह बरी हो चुके हैं और भविष्य में भी न्याय मिलने का पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज अन्य झूठे मामलों में भी जल्द राहत मिलेगी।
इस फैसले से समर्थकों और स्थानीय जनता के बीच खुशी का माहौल देखा गया।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking latest