logo

Ranchi : कांग्रेस का बड़ा बयान, कहा - गठबंधन सरकार के लिए है, भ्रष्टाचार के लिए नहीं

shivhiuiu.jpg

रांचीः
कांग्रेस के चिंतन शिविर से लौटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने से संवादाता सम्मेलन में कहा कि हमारी सरकार गठबंधन में सरकार चलाने के लिए है, भ्रष्टाचार के लिए नहीं। भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा सरकार बढ़िया काम कर रही है। जन कल्याणकारी काम हो रहे है इसलिए भाजपा व्याकुल होकर सरकार को अस्थिर करने का परपंच रच रही है। भाजपा विकास की गति को रोकना चाह रही है इसलिए इस तरह के मामले उठा रही है। आगे उन्होंने कहा कि भ्रष्टचार को लेकर किसी तरह का कोई सर्मथन नहीं है। भ्रष्टचार किसी भी स्तर पर होगा वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

 


केंद्र सरकार बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार 
आगे राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लोग चाहे वह छोटे हो, मझोले हो सरकार सबपर हमलावर रही है। बीके 8 सालों मे बेरोजगारी बढ़ी है।  इससे अछूता झारखंड में भी नहीं है। इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है। बेरोजगारों को लेकर हम जल्द राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रहे है साथ ही महंगाई को लेकर भी हम जल्द आंदोलन करेंगे। वर्तमान स्थिती को देखते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि विचाराधारा की लड़ाई केवल कांग्रेस पार्टी ही लड़ सकती है। हम गांधी जी के विचाराधारा पर चलते हैं इसलिए लोगों को हमसे जुड़ना चाहिए। केंद्र सरकार लोगों के बीच नफरत पैदा कर रही है यह सिर्फ धर्म के बीच ही नहीं रहा बल्कि अब जाति को भी टारगेट किया जा रहा है।