द फॉलोअप डेस्क
लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान लावागड़ा गांव निवासी रमेश उरांव के रूप में हुई है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और कोयला ढोने वाले एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते हाइवा पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर पचाफेड़ी के पास हुई, जहां किसी अज्ञात वाहन ने रमेश उरांव को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने घटनास्थल पर ही सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में कोयला ढोने वाले भारी वाहन तेज रफ्तार से दौड़ते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने कहा कि प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए।
घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म करवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा रही है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।