logo

पहल : बीएचयू वाराणसी में मना बिरसा मुंडा जयंती

1613.jpg

द फॉलोअप डेस्क

राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के मद्देनजर बीएचयू के छात्र कल्याण केंद्र सभागार में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सह झारखंड राज्य स्थापना दिवस का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम बीएचयू में अध्ययरत झारखंड के स्टूडेंट्स के नेतृत्व में संचालित झारखंडी छात्र समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सह वक्ता के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले प्रोफेसर डॉ. अमरनाथ पासवान, डॉ. महेंद्र प्रसाद कुशवाहा, डॉ. प्रियंका झा, डॉ. अभिलाषा एलिजा, डॉ. सरस्वती मैम तथा मालवीय एकेडमी के सीईओ सूरज भारद्वाज ने बिरसा मुंडा के जीवन-मूल्यों, उनके आदर्शों तथा जनजातीय समाज की पुरातन व समृद्ध संस्कृति पर प्रकाश डाला।

इस पहल की हुई प्रशंसा
झारखंडी छात्र समिति के इस पहल की सभी अतिथियों ने भूरी-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में झारखंडी विद्यार्थियों के बीच परस्पर सहयोग को स्थापित करने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही यह भी कहा कि झारखंड की क्षेत्रीय अस्मिता को बीएचयू परिसर में बनाए रखने के लिये खुद को एकात्मकता के सूत्र में पिरोना जरूरी है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में चंदन कुमार मेहता, शुभम कुमार साह, सुदर्शन, राजीव नयन, आयुष कौंधवे और सुरुचि सहित अन्य सदस्यों की भूमिका रही।

तस्वीरों में एक नजर पर कार्यक्रम