द फॉलोअप डेस्क
झामुमो ने आज एक बिल्डिंग की तस्वीर मीडिया को दिखाते हुए इसका संबंध बाबूलाल मरांडी से बताया था। पूछा था कि बाबूलाल बतायें कि इस बिल्डिंग के वे किरायेदार रहे हैं या मालिक। इसे भाजपा ने कोरी बयानबाजी कहा है। मामले में झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बाबूलाल के पक्ष में बयान दिया है। और झामुमो से अनर्गल बयानबाजी रोकने को कहा है। कहा है कि बाबूलाल की संकल्प यात्रा की शानदार सफलता से झामुमो और सरकार बदहवास है। इसीलिए पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर रोज अनर्गल बयानबाजी हो रही है। आज जिस मकान की उन्होंने तस्वीर जारी की है, उसका बाबूलाल मरांडी से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। बल्कि भाजपा मांग करती है की अगर सरकार को लगता है कि यह मकान अवैध रूप या अवैध धन से बना है तो अविलंब उसे जब्त कर जांच की जाये। सरकार को बताना चाहिए कि यह मकान आखिर किसका है? लेकिन रोज के झूठे आरोपों से ऐसा लगता है कि झारखंड में सरकार नहीं सर्कस या कॉमेडी शो चल रहा है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N