द फॉलोअप डेस्कः
मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। तख्ती लेकर बीजेपी विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाये। बीजेपी विधायकों ने सरकार पर विधि व्यवस्था ध्वस्त और सुखाड़ को लेकर कोई तैयारी नहीं होने का आरोप लगाया। कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार को पूरी सहायता देने के लिए तैयार है लेकिन राज्य सरकार सक्रियता ही नहीं दिखा रही है। केंद्र सरकार का साफ कहना है कि जो भी पैसे दिए जाते है उसमें भ्रष्टाचार ना हो इसका ध्यान रखना चाहिए। लेकिन राज्य सरकार गंभीर नहीं दिखती है।
महिलाएं सुरक्षित नहीं है
विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि विधि व्यवस्था की स्थिति लचर है। घर की बच्चियां घर वापस नहीं आ जाती है तब तक मन चिंतित रहता है। पुलिस प्रशासन की दबिश खत्म हो चुकी है। भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कांग्रेस झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया बैनर तले आंदोलन करना बेहद हास्यपद है। प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों में अनंत ओझा, अपर्णा सेनगुप्ता, नीरा यादव सहित कई विधायक शामिल हुए। इसके साथ ही विधायक अनंत ओझा ने साहिबगंज और राजमहल के शहर के मुख्य सड़क के निर्माण प्रारंभ करने की भी मांग की है। वहीं बिरंचि नारायण ने जो तख्ती हाथ में ली हुई थी उसमें उन्होंने सुभाष मुंडा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। कांके विधायक समरी लाल ने थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरी झारखंड के युवाओं के लिए आरक्षित करने की मांग की।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT