logo

BJP विधायकों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, हजारीबाग मंगला जुलूस पर पथराव को लेकर विरोध

HINDU.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बीजेपी के विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन हज़ारीबाग़ मंगला जुलूस पर पथराव के विरोध में कर रहे हैं। हज़ारीबाग़ विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि झारखंड को कश्मीर बनाना चाहती है हेमंत सरकार। बाबूलाल मरांडी ने DJ पर लगे प्रतिबंध हटाने की माँग की। साथ ही कहा कि सरकार को कैमरा के फ़ुटेज निकालकर मामले कि जाँच करना चाहिए। साथ ही ये भी बताना चाहिये कि जुलूस के दौरान लाइट क्यों बंद की गई।