द फॉलोअप डेस्कः
जामताड़ा-मिहिजाम हाईवे 419 पर स्थित पुराने चेक पोस्ट के पास सड़क किनारे दुर्गा मंदिर के निकट खड़ी सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार में शुक्रवार रात को आग लग गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया। घटना शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि हुई। कार मंदिर के बेहद नज़दीक खड़ी थी, जिसमें अचानक आग लग गई। पुलिस के प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग ने तेज़ी से कार को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते कार का अगला हिस्सा, इंजन और दोनों पहिए पूरी तरह जलकर राख हो गए।
गनीमत यह रही कि रात्रि गश्त पर तैनात पुलिसकर्मियों की नज़र जलती कार पर पड़ी। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों को सूचित किया और जामताड़ा से अग्निशमन दल को बुलाया। स्थानीय लोगों और अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि आग थोड़ी देर और फैलती तो दुर्गा मंदिर और आसपास के घरों को भी भारी नुकसान पहुंच सकता था।
आग लगने के कारणों की जांच पुलिस कर रही है। कार के मालिक विमलेश सिंह ने कहा कि घटना किसी ने साजिश के तहत आग लगायी है। इस घटना ने क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मचा दी थी।