द फॉलोअप डेस्कः
भाजपा उन बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है जिन्होंने अब तक अपना नाम वापस नहीं लिया है। जो बागी नेता पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ रहे है पार्टी उनको छह वर्षों के लिए निष्कासित करने की तैयारी में है। ऐसे बागी नेताओं की सूची तैयार की जा रही है। पार्टी के बड़े नेताओं के मनाने के बाद भी अभी भी कई नेताओं ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। इसमें गुमला से मिसिर कुजूर समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं। इधर पहाड़िया समुदाय की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सिमोन मालतो ने बीजेपी छोड़ दी है। सिमोन मालतो बरहेट विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। इन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को इस्तीफा भेज दिया है। इसकी प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेजी गयी है।