logo

हफीजुल के बयान पर भाजपा कल करेगी करेगी “आक्रोश प्रदर्शन”

bjpnews.png

रांची
राज्य के मंत्री हफीजुल हसन के हालिया बयान को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर आपत्ति जताते हुए 17 अप्रैल को रांची में “आक्रोश प्रदर्शन” का ऐलान किया है। यह प्रदर्शन भाजपा महानगर जिला इकाई द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। भाजपा की ओर से समर्थकों और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे जिला स्कूल मैदान में जुटकर इस प्रदर्शन को सफल बनाएं। पार्टी का कहना है कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की नीतियों और मंत्री के बयान के खिलाफ जनभावनाओं को सामने रखने का एक माध्यम है।
बयान पर खड़ा हुआ विवाद
गौरतलब है कि मंत्री हफीजुल हसन ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि उनके लिए संविधान से पहले शरीयत है। इस टिप्पणी को लेकर भाजपा समेत कई विपक्षी दलों ने नाराजगी जताई है और इसे संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया है। मंत्री के बयान को लेकर सार्वजनिक बहस भी तेज हो गई है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News