logo

125 यूनिट फ्री बिजली योजना का होगा पेट्रोल सब्सिडी वाला हाल- प्रतुल शाहदेव

a2113.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, रांची:

शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की मीटिंग में चंपाई सोरेन सरकार ने ऐलान किया था कि राज्य में नागरिकों को अब 125 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। पहले 100 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती थी। बीजेपी ने इस योजना के औचित्य पर सवाल उठाया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसे हवाई-हवाई घोषणा करार देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन पार्ट-2 की यह घोषणा हवा-हवाई है। उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि 22 लाख लाभुक योजना का लाभ उठा रहे हैं लेकिन श्वेत पत्र जारी कर यह नहीं बताती कि किन-किन पंचायतों में लाभुकों की कितनी आबादी फ्री बिजली योजना का लाभ ले रही है। 


 

प्रतुल शाहदेव ने औचित्य पर उठाए सवाल
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि चंपाई सोरेन सरकार की फ्री बिजली योजना का हश्र भी 25 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल सब्सिडी वाला होगा। प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अब, जबकि इस सरकार की विदाई की बेला नजदीक है, आनन-फानन में घोषणाओं की झड़ी लगाई जा रही है।

 

चंपाई कैबिनेट ने शुक्रवार को लिया था फैसला
गौरतलब है कि इस समय झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। शुक्रवार को शुरू हुए बजट सत्र में पहले दिन सरकार ने 4,981 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इसी दिन शाम को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब राज्य में नागरिकों को 125 रुपये प्रति यूनिट तक फ्री बिजली दी जायेगी।