द फॉलोअप डेस्क
साहिबगंज और देवघर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया है। यह विरोध रांची में 23 अगस्त को पुलिस की बर्बतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ किया गया है। भाजपा विधायक अनंत ओझा और नारायण दास ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। साथ ही युवाओं की अवाज को दबाया जा रहा है। सरकार ने वादा किया था कि अनुबंध शब्द को ही हटा दिया जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ।
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के लिए पढ़े लिखे युवाओं को ठगने का काम किया है। सरकार ने वादा किया था कि अनुबंध शब्द को ही हटा दिया जाएगा। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। साथ ही नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी खोखला साबित हुआ है।
रैली में शामिल कार्यकर्ताओं पर हमला शर्मनाक
वहीं, देवघर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला। विधायक नाराण दास के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को जिस प्रकार से रांची की पुलिस ने युवाओं की समस्या पर निकाली गई रैली में शामिल कार्यकर्ताओं पर हमला किया है, वह शर्मनाक है। सरकार युवाओं से बोलने का हक छीन रही है और उनकी आवाज दबा रही है। भाजपा विधायक नारायण दास ने कहा कि सरकार की इस तरह की कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि सरकार अपनी कमियों को सुनना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया था, वह अब तक पूरा नहीं हुआ है। सरकार को अपने वादों को पूरा करना चाहिए और युवाओं को रोजगार देना चाहिए।
इस प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी की और इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी कमियों को सुनना चाहिए और युवाओं को रोजगार देना चाहिए।