logo

रक्तदान को प्रोत्साहित किया जाएगा और इससे संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा: डॉ. इरफान अंसारी 

irfan23.jpg

रांची 

आज "लहू बोलेगा रांची" एवं झारखंड के विभिन्न रक्तदान संगठनों का समन्वयक संगठन "झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी रांची" के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक कॉमरेड अरुप चटर्जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात की। इस बैठक में रक्तदान से संबंधित नीतिगत, क्रियान्वयन, व्यवहारिक एवं तार्किक मुद्दों पर चर्चा की गई। इससे पहले भी इस विषय पर स्मार-पत्र सौंपा गया था। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि रक्तदान से जुड़े सभी मामलों को हल किया जाएगा और राज्य में रक्तदान को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही, प्रतिनिधिमंडल ने अल्पसंख्यक कल्याण एवं पेयजल संसाधन मंत्री हफीज़ुल हसन अंसारी से उनके विधानसभा कार्यालय में भेंट की। इस दौरान रक्तदान से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और इनके समाधान की अपील की गई। साथ ही, "लहू बोलेगा" द्वारा आयोजित झारखंड राज्यस्तरीय सम्मान समारोह पर भी बातचीत हुई।.

 

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व "लहू बोलेगा" के संरक्षक एवं विधायक अरुप चटर्जी ने किया। साथ ही, इसमें "लहू बोलेगा रांची" के संस्थापक एवं राज्य संयोजक, "झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी रांची" के नदीम खान, कोल्हान प्रभारी सपन कुमार महतो, दक्षिणी छोटानागपुर प्रभारी एवं "अल फलाह सोसाइटी" के रक्तदान आयोजक खुबैब शाहिद, सह प्रभारी एवं "गुरुनानक सेवक जत्था" के सूरज झंडाई, सरायकेला-खरसावां के रक्तदान आयोजक दिलीप चांद महतो, चाईबासा के अजय कुमार बारदा एवं सुबोध महतो, पूर्वी सिंहभूम के रक्तदान आयोजक भावेश महतो, सेवानिवृत्त डॉक्टर आदित्य महतो (पूर्वी सिंहभूम), "मेहर खालसा" के करण अरोड़ा, "लहू बोलेगा" के इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास, असफर खान और मोहम्मद फहीम शामिल रहे।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest