logo

गिरिडीह में कुएं से मिला महिला का शव, एक सप्ताह से लापता थी

कहोो22.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के निमापहरी गांव में एक कुएं से रविवार को एक महिला का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान 30 वर्षीय रीना देवी के रूप में हुई है, जो पिछले एक सप्ताह से लापता थी। शव मिलने की सूचना पर महिला के मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने रीना की पहचान की और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि रीना का अपने ससुराल वालों से अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था। लापता होने से पहले भी उसका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह तीन बच्चों को पीछे छोड़ घर से चली गई थी।


रीना की भाभी रूबी देवी ने बताया कि वह 9 अप्रैल से गायब थी और 11 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रविवार को उन्हें सूचना मिली कि गांव के एक कुएं में रीना का शव मिला है। सूचना मिलने पर हीरोडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। मामले की जांच जारी है।