द फॉलोअप डेस्क
दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी का शव एक गड्ढे में अर्धनग्न अवस्था में पाया गया। लड़की के पिता यात्री बस के चालक हैं और वह नौवीं कक्षा की छात्रा थी। वह बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे घर से निकली थी और उसके बाद से लापता थी।
मृतका के शव की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया। पुलिस ने डेडबॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुमका एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। मृतका के कपड़े घटनास्थल पर ही पड़े थे, जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।