logo

गैंगस्टर अमन साहू का शव लेने पहुंचे जीजा और भाई, पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया 

AMAN_BODY_.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का शव लेने के लिए उसके परिजन बुधवार देर शाम पलामू पहुंचे। चैनपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अमन साहू के जीजा संतोष कुमार, चचेरा भाई कृष्णा साहू और कुछ ग्रामीण मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें शव सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि उन्हें मीडिया और पुलिस के जरिए अमन के एनकाउंटर की जानकारी मिली थी। अमन साहू रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव का रहने वाला था।  

जानकारी हो कि अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची के होटवार जेल शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढ़ा के पास उसके गिरोह ने एटीएस टीम पर हमला कर दिया। अमन के गुर्गे उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन साहू ढेर हो गया। घटना के बाद मंगलवार रात अमन के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया गया।  एनकाउंटर के बाद पुलिस अमन साहू गिरोह के फरार अपराधियों की तलाश कर रही है। इस मामले में जांच की जिम्मेदारी सीआईडी को दी दयी है। वहीं गिरोह के 7 अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Palamu News Palamu Latest News Gangster Aman Sahu Encounter Postmortem