logo

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 2025-26 के लिए 13 हजार 363 करोड़ 35 लाख का बजटीय उपबंध

ववम11.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झारखंड विधानसभा में बजट पेश कर दिया है। इस बार 1 लाख 45 हजार 4 सौ करोड़ का बजट पेश किया गया है। आज लोगों की नजर इस बात पर थी कि राज्य की सबसे महत्वकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना को इस बार के बजट में कितनी राशि आवंटित की जाती है। ऐसे में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जो बजट पेश किया है उसमें कहा गया है कि "राज्य सरकार ने सशक्त एवं समर्थ राज्य तथा समाज निर्मित करने के निमित्त राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी, सामाजिक रूप से सशक्त, शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से सजग और शिक्षित बाने के निमित्त 18 से 50 वर्ष तक की आयु की महिलाओं को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से आच्छादित किया है। इस योजनान्तर्गत प्रति महिला प्रति माह 2 हजार 5 सौ रुपये की दर से भुगतान करने हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में 13 हजार 363 करोड़ 35 लाख रुपये का बजटीय उपबंध का प्रस्ताव है"