द फॉलोअप डेस्क
व्यवासयी संघ गढ़वा के तत्वावधान में शहर के रंका मोड़ स्थित विद्या गुपुत वाटिका में शनिवार की संध्या सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। व्यवसायियों ने गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री गढ़वा विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को सम्मानित किया। इस दौरान सभी व्यवसायियों ने गढ़वा के विकास को और आगे बढ़ाने के लिए मंत्री श्री ठाकुर का समर्थन किया। सभी ने तीर-धनुष छाप पर वोट देकर मंत्री श्री ठाकुर को जीताने का संकल्प लिया। व्यवसायियों ने बुके देकर एवं बड़ा माला पहनाकर मंत्री एवं उनके परिजनों का भव्य स्वागत किया।
मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मैं यहां अपने परिवार के बीच में हूं। मैं यहां के एक-एक लोगों का ऋणी हूं। जिनके आशीर्वाद से गढ़वा का ऐतिहासिक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भाजपा को अधिक वोट मिलने तथा झामुमो को कम वोट मिलने के मिथक को तोड़ते हुए गढ़वा के लोगों ने पिछले चुनाव में सर्वाधिक वोट देकर रिकार्ड बनाया है। मंत्री ने कहा कि जाति, धर्म, संप्रदाय की भावना में बहकर नहीं बल्कि सोच समझ कर अपने मत का प्रयोग करें ताकि पांच साल पछताना नहीं पड़े। मंत्री ने कहा कि वे सभी राजनेताओं से अपील करते हैं कि धर्म को कभी राजनीति से नहीं जोड़ें। धर्म में सभी का आस्था होता है।
मौके पर मंत्री ठाकुर की पुत्री दृष्टि ठाकुर ने कहा कि उनके पिता मिथिलेश ठाकुर का एक ही लक्ष्य है कि जब बेहतर जिला की बात आए तो लोगों के जुबान पर रांची का नहीं बल्कि सिर्फ गढ़वा का नाम आये। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने गढ़वा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। वे कभी भी घर में आराम नहीं करते हैं। यहां तक कि तबियत खराब होने की स्थिति में भी घर में रह कर गढ़वा के लोगों से ही बात करते रहते हैं। इसलिए इनके विकास कार्यां को देखते हुए सभी लोग चुनाव चिन्ह तीर-धनुष छाप पर वोट देकर पुनः जीत दिलायें एवं सेवा का मौका दें। मौके पर मुख्य रूप से मंत्री श्री ठाकुर की पत्नी चंचला ठाकुर, पुत्री सौम्या ठाकुर, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेष गुप्ता, जवाहर पासवान, एमपी केशरी, भुनेश्वर सोनी, सुरेश जायसवाल आदि ने विचार व्यक्त किया। मौके पर मुख्य रूप से संतोश केशरी, कंचन साहू, रवि केशरी, राकेश पाल, चंदन जायसवाल, महेंद्र प्रसाद, अनिता दत्त, संजय भगत, प्रदीप केशरी, संतोष गुप्ता, विश्वनाथ सिंह, ज्योति प्रकाश केशरी, दिव्य प्रकाश केशरी, सत्य प्रकाश केशरी, संजय जायसवाल, मनोज केशरी, अजय केशरी, रेखा चौबे, मानिक चंद सोनी, अश्विनी चौबे, डॉ विरेंद्र प्रसाद और विजय गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।