logo

कारोबारी विष्णु अग्रवाल को आज ईडी के सामने होना है पेश, लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

vishnuag.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 

आज कारोबारी विष्णु अग्रवाल पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होंगे। ईडी ने तीसरी बार समन जारी करते हुए हाजिर होने को कहा है। आज अगर वह पेश होते हैं तो ईडी उनसे लंबी पूछताछ करेगी। बता दें कि पिछली बार 26 जुलाई को ईडी ने बुलाया था लेकिन पूजापाठ का हवाला देते हुए उन्होंने मेल कर समय मांगा था। इससे पहले 17 जुलाई को ईडी ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उस दिन भी वह हाजिर नहीं हुए थे। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए समय की मांग की थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर आज वह ईडी के समक्ष हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है। सूत्रों की मानें तो 31 जुलाई की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। 


जमीन घोटाला मामले में हुई कार्रवाई
गौरतलब हो कि जमीन से जुड़े मामले को लेकर खुलासा तब हुआ जब रांची के अफसर अली को ईडी ने गिरफ्तार किया। इससे पहले साल 2022 के चार नवंबर को जमीन घोटाले में विष्णु अग्रवाल के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। बाद में तीन बार विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा गया। चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद में भी उनका नाम सामने आया था। जांच में ईडी ने पाया कि जमीन की इस डील में प्रेम प्रकाश की भूमिका भी सामने आयी थी। वहीं पुगडू में 9.30 एकड़ खास महल जमीन की खरीद में भी फर्जीवाड़े की बात सामने आयी थी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT