logo

रांची के लोअर बाजार थाना में दर्ज कराया गया बिल्ली की मौत का केस, पोस्टमॉर्टम कराने के लिए दिया आवेदन

cat.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची से एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। यहां बहु बाजार निवासी सत्य नारायण शर्मा की बेटी कीर्ति और नम्रता शर्मा ने लोअर बाजार थाना में बिल्ली और उसके बच्चों की हत्या मामले में केस दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन में बताया गया है कि बिल्ली और उसके 4 बच्चों के साथ उनका परिवार के जैसा रिश्ता था। लेकिन रात में किसी ने उनकी बाउंडरी पर खाने में जहर मिलाकर रख दिया। जिसे खाकर बिल्ली के 3 बच्चे तड़प-तड़प कर मर गए।युवती ने बताया कि बिल्ली के मुंह से झाग निकलता देख वह उन्हें लेकर पशु चिकित्सक के पास गई, जहां चिकित्सक ने बिल्ली के बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पशु चिकित्सक ने बताया कि बिल्लियों को कड़ा जहर दिया गया है। इस मामले में युवती ने कहा है कि बिल्ली और उसका एक अन्य बच्चा भी सुबह से गायब है। उसने संभावना जतायी है कि वो दोनों भी शायद मर गए होंगे। इस मामले में युवती ने घर से कुछ दूरी पर रहने वाले कमल महतो के भाई पर हत्या करने की शंका व्यक्त की है। इसके साथ ही उसने मृत बिल्लियों का पोस्टमॉर्टम करवाने की भी मांग की है।

Tags - Ranchi Lower Bazaar Police Station Case of death Cats Post mortem of Cats Jharkhand News